अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

आह प्रदूषण! वाह प्रदूषण!!

इस दिल्ली ने आजकल नाक में धुआँ दे रखा है। साँस में धुआँ दे रखा है। हे दिल्ली तू भी न! क्या दिन आ गए आजकल! सबको सुरक्षा देने वाली बेचारी पुलिस सुरक्षा माँग रही है। सबको न्याय दिलाने वाले बेचारे आज न्याय माँग रहे हैं। और जो इन दोनों के बीच साँसें फुलाए हैं, वे सरकार से प्रदूषण मुक्त साँसें माँग रहे हैं। सरकार है कि जनता से एकबार फिर सरकार में आने के लिए वोट माँग रही है। हवा साँस लेने के लिए शुद्ध हवा माँग रही है। दिल्ली में राजनीतिक क्वालिटि इंडेेक्स तो गिरा हुआ ही है पर अब हवा की गुणवत्ता का इंडेक्स भी गिर गया है।

 बीवी घर में प्याज़ माँग रही है। अब ऐसे में जाऊँ तो जाऊँ कहाँ? हर जगह दम निकल रहा है। न घर में, तो न घर के बाहर ही कहीं सुरक्षित हूँ और न कहीं इंसाफ़ की उम्मीद ही दिख रही है। जिधर देखो उधर चोर ख़ुद ही ख़ुद को क्लीन चिट दे रहे हैं। शुद्ध चैन की साँस लेना तो छोड़िए, साँस लेने को साँस नहीं मिल रही। ख़ैर, चैन की साँस लेना तो उसी दिन बंद हो गई थी, जिसदिन बाप के पुराने जूते मेरे पाँव में आ गए थे। मत पूछो, उस दिन मेरे पाँव में अपने फटे जूते फिट आए देख बापू कितने ख़ुश हुए थे। अपने बेटे के पाँव में अपने फटे जूते फिट आए देख कर क्या सबके बापू इतने की प्रसन्न होते होंगे? जितने उस वक़्त मेरे बापू हुए थे।

आख़िर बीवी ने ज्यों ही आज फिर प्याज़ न लाने पर रत्नावली सी फटकार लगाई तो मैं घर से, दिल्ली से वैसे ही बीवी की फटकार सुन भाग गया जैसे अपने समय में तुलसी भागे थे। हद है यार इस बीवी की भी! मर गया दिनरात इसके लिए खपता, इसका नाम जपता पर. . .  और मैं दुस्साहस कर बीवी को बिन बताए सिद्धार्थ हो दिल्ली से हवा हो लिया, इस ग़ैर इरादतन इरादे से कि उससे और दिल्ली से दूर जाकर और कुछ ले सकूँ या न, पर कम से कम एक ठो शुद्ध आज़ाद हवा में साँस तो ले सकूँ। मेरे मरते फेफड़ों को एकबार तो पता चले कि शुद्ध हवा आख़िर होती कैसी है?

. . . .और दोस्तो मैंने बाबा का वेश बनाया और दिल्ली से सीधा नाक बंद किए, बीच में बिन कहीं रुके शिमला आ पहुँचा। मौज-मस्ती भक्तों के पैसे पर करनी हो तो सबसे आसान तरीक़ा है हाथ में चिमटा लिया, मुँह पर थोड़ी सी राख मली, एक कमंडल लिया और डट गए जिसका मन किया उसके दरवाज़े पर पूरे बेशर्म बनकर। मोहमाया त्यागे प्रोफेशनल सांसारिक बाबाओं से ढीठ मैंने आजतक कोई नहीं देखा। जिस दरवाज़े पर आ गए तो दस-बीस झाड़ कर ही आगे होते हैं। बाबा बनकर उतना सांसारिक आनंद बे रोक-टोक लिया जा सकता है जितना बड़े-बड़े गृहस्थी भी नहीं ले पाते। बाबा वही जो शर्म की हर सीमा से उठा हो। बाबा वही जो बाबा की गरिमा से ऊपर उठा हो। बाबा बनकर जो दूर कंदराओं में जमे रहे वे काहे के बाबा? जिसको शर्म आती हो समझ लीजिए वह ले दे गृहस्थी ही है, बाबा नहीं।

 शिमला आकर पहली बार शुद्ध हवा में नाक गटर की पाइप सी चौड़ी कर फुला-फुलाकर साँस पर साँस ले रहा था और लोग समझ रहे थे कि मैं जैसे कोई बहुत बड़ा रजिस्टर्ड योगी हूँ और इनवेस्टर चीट में योग इनवेस्ट करने आया हूँ। मैं लंबी-लंबी साँसें ले पिछले तीस सालों की शुद्ध हवा अपने फेफड़ों में ठूँस ठूँस कर वैसे ही भर रहा था जैसे आदरणीय नेता अपने बैंक के खातों को जनता के पैसे से ठूँस ठूँस भरता है, कि एक भक्त ने पूछ लिया, ’हे भोगीजी महाराज! ये कौन सा योग है?’ तो मैंने अपने अंदर की दिल्ली की प्रदूषण युक्त हवा उस पर फेंकते हुए बाप की उम्र वाले को कहा,‘ साँसासन पुत्र! साँसासन!’

‘ये साँसासन क्या करता है बाबा?’

‘ये दिमाग़ साफ़ करता है। दिल साफ़ करता है,’ अभी उसे साँसासन मढ़ने के उपाय सोच ही रहा था ताकि शाम को बढ़िया से होटल में स्टे किया जाए कि तभी सामने अपनी खारी बावली के साथ वाले मंदिर के प्रभु! उन्हें यहाँ देखा तो हाथ-पाँव फूल गए। आख़िर जनाब भी वहाँ से भाग खड़े हुए? डरा भी कि जो इन्होंने बीवी को सब बता दिया तो. . . तो क्या! कह दूँगा, ऐसी बीवी के साथ और ऐसी दिल्ली में अब कौन रहे? न घर में साँस ले पाता हूँ, न घर से बाहर। 

‘ये क्या है चार बच्चों के बाप? वहाँ वे कुर्सी के लिए भटकतीं-भटकतीं हिमालय पर और तुम??’आख़िर उन्होंने लंबी-लंबी साँसें लेते पूछ ही लिया। प्रभु हो या भक्त! आज की तारीख़ में हवा शुद्ध हो तो लंबी-लंबी साँसें लेने को किसका मन नहीं करेगा। 

’कुछ नहीं प्रभु! बस! शुद्ध हवा की तलाश में भटकता भटकता यहाँ आ पहुँचा हूँ। पर आप भी यहाँ?’

‘तो मैं वहाँ क्या करता भक्त! फेफड़े तो मेरे भी लगे हैं न! दिल तो मेरे भी लगा है न! जीना तो मैं भी चाहता हूँ न! अब जब वहाँ कोई भक्त मंदिर आने के लिए बचा ही नहीं तो वहाँ रहकर मैं क्या करता? जो ग़लती से नाक में बूदड़ा दिए बचा-खुचा कोई मंदिर आता है तो बस दोनों हाथ जोड़े शुद्ध हवा ही माँगता है। जो कहीं है ही नहीं तो उसे दूँ कहाँ से? बस, भक्तों के डर से इसीलिए भाग कर यहाँ चला आया। वाह रीजनल बाबा! कितना सुहावना मौसम है यहाँ!’ कह वे मुझसे भी लंबी-लंबी साँसें लेने लगे तो मैंने पूछा, ‘पर प्रभु! आप तो अजर अमर हैं। आपको क्या शुद्ध तो क्या अशुद्ध? आप तो शुद्ध देसी घी के नाम पर भैंसे की चर्बी से बने नक़ली घी की ख़ुशबू से भी प्रसन्न होते रहे हो। ऐसे में आपको क्या ज़रूरत पड़ी दिल्ली छोड़ने की? कल को जो पुजारी ने वहाँ अपनी ही मूरत लगा ख़ुद ही पूजनी शुरू कर दी तो???’

‘मैं तुम चवन्नी-अट्ठन्नी वाले भक्तों की चालाकी ख़ूब समझता हूँ चालू भक्त! चने के झाड़ पर चढ़ा समझ गया हूँ तुम जैसे एकदिन मुझ मरवा कर ही दम लेंगे। पर मैं अब दिल्ली की चालाकियों में आने वाला नहीं,’ कह वे पता नहीं किस ओर हो लिए। 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

'हैप्पी बर्थ डे'
|

"बड़ा शोर सुनते थे पहलू में दिल का …

60 साल का नौजवान
|

रामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…

 (ब)जट : यमला पगला दीवाना
|

प्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…

 एनजीओ का शौक़
|

इस समय दीन-दुनिया में एक शौक़ चल रहा है,…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी

कविता

पुस्तक समीक्षा

कहानी

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं