आपको मेरी रचना पढ़ने की आवश्यकता नहीं
काव्य साहित्य | कविता महेश रौतेला27 Oct 2018
आपको मेरी रचना पढ़ने की आवश्यकता नहीं
आप बेझिझक पढ़ सकते हैं
टिमटिमाते आकाश को,
घूमती-फिरती धरती को।
ऋतियों में घुस सकते हैं
अन्न के खेतों में पसर सकते हैं
वृक्ष को बढ़ता देख सकते हैं,
ईश्वरीय परिकल्पना कर सकते हैं।
पत्थर हाथ में ले
बहुत दूर फेंक सकते हैं,
फल -फूल चुन सकते हैं
पानी से स्वयं को सींच सकते हैं,
लोगों के बीच गीत बन सकते हैं
या उनसे संवाद कर सकते हैं।
आप मधुमक्खियों के छत्ते से हो
शहद बन टपक सकते हैं,
या बंजर को सींच सकते हैं,
तब तुम्हें कविता पढ़ने की ज़रूरत नहीं
न लम्बी कहानियाँ, न उपन्यास
न महाकाव्य, न नाटक।
तब तुम जीते जागते रचनाकार हो,
और कविता शब्दों का गुच्छा
चाबी के गुच्छे की तरह,
जिससे हृदय खुल भी सकते हैं
और बंद भी हो सकते हैं।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अरे सुबह, तू उठ आयी है
- आपको मेरी रचना पढ़ने की आवश्यकता नहीं
- आरक्षण की व्यथा
- इसी प्यार के लिए
- इसी मनुष्य की विभा सूर्य सी चमकती
- उठो, उठो भारती, यही शुभ मुहूर्त है
- उम्र मैंने खोयी है
- कभी प्यार में तुम आओ तो
- कितने सच्च मुट्ठी में
- गाँव तुम्हें लिख दूँ चिट्ठी
- चलो, फिर से कुछ कहें
- चुलबुली चिड़िया
- जब आँखों से आ रहा था प्यार
- जो गीत तुम्हारे अन्दर है
- तुम्हारी तुलना
- तूने तपस्या अपनी तरह की
- तेरी यादों का कोहरा
- तेरे शरमाने से, खुशी हुआ करती है
- दुनिया से जाते समय
- दूध सी मेरी बातें
- दोस्त, शब्दों के अन्दर हो!
- पर क़दम-क़दम पर गिना गया हूँ
- पानी
- फिर एक बार कहूँ, मुझे प्यार है
- बस, अच्छा लगता है
- बहुत बड़ी बात हो गयी है, गाँव में भेड़िया घुस आया है
- बातें कहाँ पूरी होती हैं?
- मेरा पता:
- मैं चमकता सूरज नहीं
- मैं तुमसे प्यार करता हूँ
- मैं वहीं ठहर गया हूँ
- मैं समय से कह आया हूँ
- मैंने पत्र लिखा था
- मैंने सबसे पहले
- मैंने सोचा
- लगता है
- वर्ष कहाँ चला गया है
- सब सुहावना था
- हम दौड़ते रहे
- हम पल-पल चुक रहे हैं
- हम सोचते हैं
- हमने गीता का उदय देखा है
- हे कृष्ण जब
स्मृति लेख
कहानी
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}