आश्रम में स्त्रियाँ
काव्य साहित्य | कविता निशा भोसले23 Feb 2019
आश्रम में
आश्रय लेने आती है
समाज की वह नारियाँ
जिसे ठुकराया है परिवार ने
जिसे ठुकराया है समाज ने
जिसे ठुकराया है पति ने
सुबह से शाम तक खटती है
किसी मशीन की तरह
ठीक वैसे ही
जैसे वह करती थी काम
परिवार में रहकर
उसे आती होगी याद
अपने ही घर की/परिवार की
बच्चों की/पति की
देखा था जो सपना
जीवन भर जीने का
परिवार के साथ
टूट गये, बिखर गये
वे रिश्ते, वे सपने सारे
जीवन के
अब सिर्फ़
देती है बयान
आँखों के आँसू
उनकी याद आने की।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
लघुकथा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}