अभंगित मौन
काव्य साहित्य | कविता चन्द्र किशोर प्रसाद21 Nov 2008
मूक होकर मौन धारण करूँ कब तक,
लाली लायी अब अरुण फिर
बन गया है वीर काफ़िर
मैं बनूँ काफ़िर कब तक;
डर है तुमको झंझावातों से
डर है मुझको सूनी रातों से
औंधे कटोरे के सितारे
मैं तो गिनता रहूँ कब तक;
तुम अभी कोमल प्रवाहिनी हो
किंतु मेरे मन मन्दिर की रागिनी हो
हाथ में वीणा लिये मैं
तेरी प्रतिक्षा करूँ कब तक।
मूक होकर मौन धारण करूँ कब तक।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}