बोलेगा साहित्य मेरा
काव्य साहित्य | कविता कहफ़ रहमानी 'विभाकर'28 Feb 2014
एकदिन,
दृग-कोष शिथिल पड़ जाएँगे
औ' स्मरणांजलि धूमिल
होंगे हस्त कम्पित
पग-पग विराम होगा।
हूँगा मौन
होगी शिथिल जिह्वा
परन्तु चहुँ ओर गुंजित
शिथिल रह मौन भी बोलूँगा
बोलेगा साहित्य मेरा।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}