चाँद-चकोर
काव्य साहित्य | कविता संजय वर्मा 'दृष्टि’2 Dec 2018
आकाश की आँखों में
रातों का सूरमा
सितारों की गलियों में
गुज़रते रहे मेहमां
मचलते हुए चाँद को
कैसे दिखाए कोई शमा
छुप छुपकर जब
चाँद हो रहा है जवां
चकोर को डर
भोर न हो जाए
चमकता मेरा चाँद
कहीं खो न जाए
मन बेचैन आँखें
पथरा सी जाएँगी
विरह मन की राहें
रातें निहारती जाएँगी
चकोर का यूँ बुदबुदाना
चाँद को यूँ सुनाना
ईद और पूनम पे
बादलों में मत छुप जाना
याद रखना बस
इतना न तरसाना
मेरे चाँद तुम ख़ुद
चले आना
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}