चलो ढूँढ़ें उस चिड़िया को
काव्य साहित्य | कविता राजेश ’ललित’1 Nov 2020
चलो ढूँढ़ें उस चिड़िया को
होती थी कभी डाल डाल पर
अब कहीं नहीं दिखती है
सुना है किसी बड़े से
जंगल में बसती है
चलो ढूँढ़ें अब उस जंगल को
जहाँ वह चिड़िया बसती है
जंगल जंगल हवा चली है
हवा चली तो आग लगी है
जहाँ पर सारी आग लगी हो
वहाँ न कोई चिड़िया बसती है?
चलो चलें उस जंगल में
जिसमें आग लगी है
न इसमें चिड़िया बसती
न ही इसमें हिरण दौड़ते
न इंसानों की बसती है
जंगल जंगल कहाँ बचे हैं?
जहाँ देखो इंसानों की बसती है
हर हाथ में आरी दिखती
हर डाल को वह कटती है
सूने हो गये वो सब जंगल
जहाँ वो चिड़िया बसती है
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
बाल साहित्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}