देख ये पर्यावरण मर रहा है
काव्य साहित्य | कविता नीलेश मालवीय ’नीलकंठ’1 Apr 2020
मत काट ये झाड़ पेड़
उन्होंने तेरा क्या बिगाड़ा है
तेरे जन्म से तेरे अंत तक
बस उनका ही सहारा है
तुझे साँसें देने वाला वो
अंतिम साँसें भर रहा है
अब तो रुक जा मानव
देख ये पर्यावरण मर रहा है
कल कल करती नदिया को
क्यों अपनी माता कहता है
मत भूल उन्हीं के जल से
तू इस जग में ज़िंदा रहता है
उनको गंदा करके क्यों तू
अमृत को विष कर रहा है
अब तो रुक जा मानव
देख ये पर्यावरण मर रहा है
ये मिट्टी सोना तो देती है
तू फिर भी लालच करता है
उत्पाद बढ़ाने के चक्कर में
तू उसमें रसायन भरता है
यूँ दवा डाल डालकर बस
तू उसको बंजर कर रहा है
अब तो रुक जा मानव
देख ये पर्यावरण मर रहा है
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}