दीये की पाती
काव्य साहित्य | कविता संजय वर्मा 'दृष्टि’15 Nov 2020
टिमटिमाते दीये से पूछा
महँगाई का हाल
मुस्कुरा के वो होले से बोल उठा
मेरी तरह हर इन्सान त्रस्त है
मैं तो ईश्वर का माध्यम हूँ
मेरी बदौलत ही इन्सान
ईश्वर से जीवन में कठिनाइयों को
दूर करने की चाह रखता है
तो क्यों माँग लूँ ईश्वर से
महँगाई दूर करने का वरदान
मैं तो एक छोटा सा दीया हूँ
जो देता आया हूँ हर घर में
विश्वास और आस्था का हौसला
किन्तु मुझे भी डर है भ्रष्टाचारियों की
आँधियों से –
जो मुझे बुझा ना दें
सच्चाइयों के हाथों की आड़ लेकर
ढाँप लो ज़रा मुझे
अगर बुझ गया तो इन्सान कभी
महँगाई कम होने का वरदान
माँग न सकेगा ईश्वर से।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}