गाँव
काव्य साहित्य | कविता निलेश जोशी 'विनायका'1 Nov 2020
जहाँ प्रेम की फ़सलें होतीं
भावों की बरसातें होतीं
स्वार्थ बुलबुले यूँ मिट जाते
जब आपस में दो मिल जाते।
हरी भरी रहती चौपालें
मिलते थे कुछ कम ही ताले
घर कच्चे पर मन पक्के थे
मेरे गाँव के लोग भले थे।
गाँव की बातें गाँव में रहतीं
मुश्किल बातें यहीं सुलझतीं
कोर्ट कचहरी किसने जानी
मेरे गाँव की अजब कहानी।
बाहर था एक बड़ा शिवाला
पुजारी उसका बड़ा निराला
रोज़ सुनाता कथा रूहानी
मेरे गाँव की प्रथा पुरानी।
शाम सुहानी मेरे गाँव की
छम छम पायल गोरी पाँव की
मनमोहक रस्में अपनेपन की
याद दिलाती अपने प्रियजन की।
मेरा गाँव सुंदर अति प्यारा
है मुझको वह बहुत दुलारा
स्मृतियाँ शेष वहाँ बचपन की
उम्र चाहे हो जाए पचपन की।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
कविता - हाइकु
कहानी
बाल साहित्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}