घिर रही कोई घटा फिर
काव्य साहित्य | गीत-नवगीत शिवानन्द सिंह ‘सहयोगी’27 Jan 2018
खिल रहा नवगीत का शुभ
फिर नया संदर्भ कोई
घिर रही कोई घटा फिर
सतह पर अवतरणिका की
सज रही अनुसंधि कोई
शब्द की मणिकर्णिका की
हँस रहा मधुमास लेकर
फिर नया गंधर्व कोई
फिर किसी गंगाजली में
हो रहा है जल एकत्रित
साधना का अर्थ कोई
भावना का पल निमंत्रित
जुड़ रहा है आगमन का
फिर नया संबंध कोई
कशिश की हर आत्मा में
दर्द के अंकुर छिपे हैं
सत्य की अनुगूँज के स्वर
कल्पना के सुर छिपे हैं
लग रहा है मिल रहा है
मर्मरित अनुबंध कोई
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
गीत-नवगीत
- अनगिन बार पिसा है सूरज
- कथ्य पुराना गीत नया है
- कपड़े धोने की मशीन
- कहो कबीर!
- कोई साँझ अकेली होती
- कोहरा कोरोनिया है
- खेत पके होंगे गेहूँ के
- घिर रही कोई घटा फिर
- छत पर कपड़े सुखा रही हूँ
- जागो! गाँव बहुत पिछड़े हैं
- टंकी के शहरों में
- बन्धु बताओ!
- बादलों के बीच सूरज
- बूढ़ा चशमा
- विकट और जनहीन जगह में
- वे दिन बीत गए
- शब्द अपाहिज मौनीबाबा
- शहर में दंगा हुआ है
- संबोधन पद!
- सुख की रोटी
- सुनो बुलावा!
- हाँ! वह लड़की!!
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}