हे सखे
काव्य साहित्य | कविता अनीता श्रीवास्तव1 Apr 2021
जब छूट चुके हों साथ सभी,
जब रूठ चुके हों ख़ास सभी।
जब दरक रहा हो आत्म बल,
जब रिश्ते हो जाएँ दुर्बल।
तब तुम्हीं मेरे सच्चे साथी,
मैं मौन लिखूँ तुमको पाती।
सारे अनुपम उद्दाम भाव,
दे कर हर लो मेरे अभाव।
तुम मेरा संभाव्य काव्य,
फिर क्यों हो गए हो दुसाध्य।
मेरे शोणित में घुल जाए,
अंतस उजला हो धुल जाए।
तुम गहन रुदन की सिसकी हो,
तुम अंत समय की हिचकी हो।
क्या पता कहाँ तक चल पाऊँ,
मैं बीच दिवस ना ढल जाऊँ।
पग नूपुर की रुनझुन दे दो,
अपनी मुरली की धुन दे दो।
हो जाय सुवासित ये जीवन,
मिट जाय मलिन मन की तड़पन।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
लघुकथा
कहानी
गीत-नवगीत
नज़्म
किशोर साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
किशोर साहित्य कहानी
विडियो
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}