इंतज़ार (अमित डोगरा)
काव्य साहित्य | कविता अमित डोगरा15 Apr 2020
इंतज़ार क्या है?
इंतज़ार से पूछो इंतज़ार क्या है?
इंतज़ार क्या है
मुझसे पूछो?
उसके आने से पहले भी
उसका इंतज़ार था,
उसके आने पर भी
उसका ही इंतज़ार है,
उसके पास बैठने पर भी
उसका ही इंतज़ार था,
उसके साथ चलने पर भी
उसका ही इंतज़ार है,
उसके जाने के बाद भी
उसका ही इंतज़ार है,
आज भी उसका इंतज़ार है,
जीवन के अंतिम क्षणों तक
उसका ही इंतज़ार रहेगा॥
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}