ख़त
काव्य साहित्य | कविता अनिल खन्ना1 Jun 2019
बरसों पहले
बिछुड़ते वक़्त
तुमने जो ख़त
मुझे दिया था
उसमे अब
झुरीयाँ सी
पड़ने लगी हैं,
सियाही फीकी
पड़ने लगी है।
अश्कों में
डूबते-तैरते अल्फ़ाज़
अब बेजान से
लगने लगे हैं ,
अपनी कशिश
खोने लगे हैं ।
ख़त का रंग
पीला पड़ने लगा है
कहीं-कहीं से
छितरने लगा है,
सच कहुँ तो
मुझ जैसा
लगने लगा है।
बंद अलमारी मे रखी
कमीज़ों की तह मे
क़ैद हो कर
बची हुई ज़िन्दगी
जी रहा है ।
मेरी तरह ।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}