अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

माँ

कुर्सी पर बैठी मानवी परेशान चित्त सी अपने से ही बुड़बुड़ा रही थी। सास होती तो मैं समझ सकती कि उसे मेरी क्या परवाह है मगर माँ कब से ऐसी हो गई? माँ तो हमेशा ही मेरी छोटी से छोटी बात का ध्यान रखती रही है। आज माँ को हुआ क्या जो सुबह-सुबह घर से चली गई?

रसोईघर से भी आज सुबह-सुबह खटर-पटर की आवाज़ आ रही थी। मैं जागी-सोई सी अवस्था में सोच रही थी कि माँ आज इतनी सुबह क्या कर रही है। फिर सोचा शायद मंदिर जाने का मन कर आया हो क्योंकि पिछले कई हफ्तों से बीमार जो चल रही थी, मन भी तो उकता जाता है घर पड़े-पड़े। बस सोचते-सोचते फिर मेरी आँख लग गई।

तन्वी की तकलीफ़ की वज़ह से सो कहाँ पाई थी मैं रातभर। सुबह मेरी आँख खुलने में देर हो गई। उठते ही घर में देखा तो माँ थी नहीं सोचा अभी आती होगी मंदिर से। इंतज़ार करते-करते दोपहर हो गई माँ तो अभी लौटी ही नहीं। झुंझलाहट के साथ-साथ फिक्र भी होने लगी, माँ गई तो गई कहाँ। इतनी देर लगा दी, बैठ गई होगी किसी से बातें करने। क्या उसे नहीं पता पिछली तीन रातों से मैं तन्वी की तकलीफ़ की वज़ह से ठीक से सो नहीं पा रही। पूरे बदन पे लाल चकत्तों ने परेशान कर रखा है बच्ची को। कोई दवा भी तो असर नहीं कर रही। अच्छी आई भारत, आते ही गर्मी ने धर दबोचा। चार दिन ही हुए मुश्किल से आए और घेर लिया तकलीफ ने।

जब से माँ की बीमारी का सुना था बड़ा बेचैन था मन मिलने को। दिन-रात सोचती रहती थी कितनी बँधी हूँ यहाँ, अपनी नौकरी और घर की ज़िम्मेदारियों में। माँ अकेली कैसे अपना ध्यान रख पाती होगी बीमारी में। कैनेडा की जगह यदि पास के शहर में ब्याही होती मैं तो ज़रूरत पड़ने पर देख-भाल तो कर पाती। मृदुल को भी अमरीका ब्याह दिया। क्या पता था माँ को कि दोनों बेटियों को विदेश ब्याह कर जल्दी ही इतनी अकेली हो जाएगी। दो बरस पहले ही पापा का देहान्त अचानक दिल के दौरे से हो गया। जब से पापा नहीं रहे माँ ने जैसे दिल ही छोड़ दिया है और तबीयत भी ढीली ही रहने लगी है। आसान भी कहाँ होती है पिछली उम्र अकेले गुज़ारना?

मैं भी क्या करती समय से देख-भाल करने कैसे आती? स्कूल की नौकरी है ही ऐसी - छुट्टियाँ भी तो जून में ही होती हैं। माँ से मिलने की तड़प ने कुछ सोचने ना दिया और छुट्टियाँ होते ही मैं तन्वी को लेकर कुछ दिनों के लिए भारत आ गई। ऐसा नहीं कि तन्वी पहले भारत आई ही नहीं, तीन बरस की थी जब पापा का देहान्त हुआ। सर्दी का मौसम था तो सब ठीक ही रहा था। तन्वी उस रोज़ दोपहर को आँगन में ना निकलती तो यह हालत ना होती। आँगन में माँ ने एक छोटा सा बगीचा लगा रखा है। रंग-बिरंगे फूलों पर उड़ती तितली को देखने के मोह ने तन्वी को धूप का एहसास ना होने दिया। उसे ख़ुश देखकर मैं भी ख़ुश थी, इस ओर ध्यान ही ना गया कि तन्वी पर ज़रा देर की धूप इस तरह से हावी हो जाएगी। बस उसी दिन से उसके बदन पर लाल चकत्ते हो गए, खुजली से परेशान ना वह रातभर सो पाती है ना मैं।

मन ही मन मानवी खीझ रही थी यदि माँ घर रहती तो तन्वी के पास बैठ जाती और मैं ज़रा सोकर सर का भारीपन तो कम कर लेती - पर कहाँ।

इतने में ही घर का ताला खुलने की आवाज़ आई तो वह भाग कर दरवाज़े की ओर पहुँची देखा तो माँ आ गई। खीझी तो पड़ी ही थी आते ही माँ पर बिगड़ने लगी कहाँ चली गईं थी तुम सुबह से ना कुछ कहा ना बताया। तुम्हें नहीं लगा कि मैं कितनी परेशान हो जाऊँगी। तुमने तो इतना भी ना सोचा कि ज़रा तन्वी का ख्याल ही रख लूँ ताकि मानवी कुछ देर आराम करले। मानवी गुस्से में बोलती चली जा रही थी।

थकी-मांदी माँ ने सहजता से कहा, "बेटा ज़रा भीतर तो आ जाने दे ज़रा साँस ले लूँ फिर जो चाहे कह लेना।"

मानवी को अपनी गल्ती का एहसास हुआ तो बोली, "हाँ-हाँ आओ अंदर," और जाकर पानी का गिलास भी ले आई। माँ को पानी का गिलास थमा फिर से शिकायत का पुलंदा खोल बैठी। माँ सब सुनती रही और चुप-चाप थैले से साबुन की टिकियाँ और मरहम की डिबिया निकाल कर मानवी की और बढ़ा कर बोली-

"बेटा फूल सी तन्वी का दु:ख मुझ से देखा नहीं जा रहा था इसलिए सुबह-सुबह शहर वाले हकीम के पास दवा लेने चली गई थी। जब तू और मृदल छोटी थी तो तेरी नानी इसी हकीम की देसी दवा ही दिया करती थी। बहुत पुराना जाना-माना हकीम है। मैं तो सालों से कभी उस ओर गई ही नहीं। अब तो दिल्ली का नक्शा ही बदल गया है कहीं मैट्रो चलने लगी है तो कहीं पुल बन गए हैं। बसों के आने-जाने के ठिकाने भी बदल गए हैं, बस लोगों से पूछ-पाछ के किसी तरह हकीम की दुकान पर पहुँच ही गई। इन्हीं चक्करों में थोड़ी देर हो गई आने में। और यदि तुझे बता कर जाती तो क्या तू जाने देती मुझे? नहीं ना, बस इसीलिए तो नहीं बताया था तुझे।"

मानवी और भी गुस्सा गई – "क्यों गईं तुम? तुम्हें अपनी हालत का अंदाज़ा है कुछ? अभी-अभी तो बीमारी से उठी हो यदि तुम्हें इस गर्मी में कुछ हो जाता तो?"

"अरे तू मेरी चिन्ता छोड़ तन्वी से अधिक ज़रूरी तो नहीं मेरी सेहत।"

यह सब सुन मानवी की आवाज़ रुँध गई बोली, "माँ, हमें तुम्हारी कितनी ज़रूरत है तुम समझती क्यों नहीं हो।"

"अच्छा छोड़ सब यह बता तूने और तन्वी ने कुछ खाया? मैं सुबह तुम दोनों के लिए खाना बना के गई थी। मुझे तेरी परेशानी और थकान का एहसास है मानवी।"

"नहीं माँ मैं रसोई की ओर तो गई ही नहीं, तन्वी ने कुछ बिस्कुट खा लिए थे और उसे कुछ खाने की इच्छा नहीं थी और मैं तो गुस्से से ही भुनभुनाती रही मुझे क्या मालूम था कि तुम हमारे लिए इतना सोचती हो। किसी तरह तन्वी ठीक हो जाए उसके लिए तुम गर्मी की परवाह किए बिना कमज़ोरी की हालत में बसों के धक्के खाती इतनी दूर दवाई लेने चलीं गईं और मैंने तुम्हारे लिए ज़रा सी देर में क्या-क्या सोच लिया।"

मानवी की रुँधी आवाज़ आँसुओं में ढल गई। ज़मीन पर बैठ माँ के घुटनों पर सर रख मानवी अविरल आँसू बहाती रही।

"माँ मुझे माफ कर दो मैनें अपने स्वार्थवश पता नहीं तुम्हारे लिए क्या सोच लिया। माँ मुझसे बहुत बड़ी भूल हो गई।"

माँ बिना कुछ बोले मानवी की पीठ सहलाती रही।

"एक बार कह दो माँ कि तुमने मुझे माफ किया वरना कैसे जी पाऊँगी मैं," और लगातार सुबकती रही।

माँ ने प्यार से माथा चूम सर पर हाथ रख सीने से लगा लिया। मानवी फिर से जी उठी। माँ को कस के बाहों में भींच के बोली, "माँ... माँ ऐसी क्यों होती है?"

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

......गिलहरी
|

सारे बच्चों से आगे न दौड़ो तो आँखों के सामने…

...और सत्संग चलता रहा
|

"संत सतगुरु इस धरती पर भगवान हैं। वे…

 जिज्ञासा
|

सुबह-सुबह अख़बार खोलते ही निधन वाले कालम…

 बेशर्म
|

थियेटर से बाहर निकलते ही, पूर्णिमा की नज़र…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता - हाइकु

लघुकथा

कविता-सेदोका

कविता

सिनेमा चर्चा

कहानी

पुस्तक समीक्षा

पुस्तक चर्चा

कविता-माहिया

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं