मानव अस्तित्व
काव्य साहित्य | कविता सतीश सिंह15 Oct 2020
कोरोना ने ज़िंदगी के
कैनवास पर रंग दी है
ख़ौफ़ की चित्रकारी
घर बन गये हैं पिंजरे
विकसित होने के सारे दावे
धाराशायी हो गये हैं
एक वायरस ने
बता दी है औक़ात
पर, पेड़, पहाड़, नदी
और हवा मुस्करा रहे हैं
चहकने लगी हैं चिड़ियाएँ
विहँसने लगे हैं फूल-पौधे
नीला हो गया है आकाश
निर्मल हो गई है
नदी की धारा भी
आत्मसात करने होंगे
कोरोना के सबक़
त्यागने होंगे लालची प्रवृत्ति
समझने होंगे हदों को
तभी बच पायेगा
मानव अस्तित्व
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कहानी
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}