मेरे प्यारे पापा
बाल साहित्य | किशोर साहित्य कविता प्रतीक्षा नारायण बडिगेर1 Nov 2020
उड़ूँगी मैं परी जैसी,
आप मेरे पंख जो हैं।
टिमटिमाऊँगी मैं तारों जैसे,
आप नीले अम्बर जो हैं।
हमेशा रहूँ मैं आपके साथ,
ना छोड़ूँ कभी आपके हाथ।
आपके कंधों पर बेठकर देखूँ सारा जहाँ,
आप हो तो क्यों ढूँढ़ूँ मैं मंदिर यहाँ ।
पूरी दुनिया देखी, न थी ख़ूबसूरत,
आपको देखा तो लगा,
मुझे दुनिया देखने की भी क्या है ज़रूरत।
हमें ख़ुश रखने के लिए,
आप सब कुछ करते हैं।
पर आप ख़ुद चिंता की नदी में,
तैरते हुए नज़र आते हैं।
अगर बड़ी होकर कभी,
होना ही है मुझे आपसे जुदा,
तो हमेशा छोटी ही रखे मुझे ख़ुदा।
आपके कन्धों पर बैठूँ मैं,
ना होऊँ बड़ी कभी,
चाहे हँसे मुझपर लोग सभी।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
आज के हम बच्चे
किशोर साहित्य कविता | प्रतीक्षा नारायण बडिगेरहम नन्हे-मुन्हे तारे, आओ टिमटिमाएँ सारे।…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
किशोर साहित्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}