मेरी कविता
काव्य साहित्य | कविता मुकेश कुमार ऋषि वर्मा1 Sep 2019
राजनेताओं की चाटुकारिता नहीं
मेरी कविता
प्रेमिका का चाँद-तारों वाला शृंगार नहीं
मेरी कविता
धर्म-जाति, मज़हब का भेद नहीं
मेरी कविता
स्वार्थ की चार दिवारी वाली क़ैद नहीं
मेरी कविता
हास्य के नाम पर फूहड़ता नहीं
मेरी कविता
मंचीय लिफ़ाफ़ों की मोहताज़ नहीं
मेरी कविता
कोई सुर, ताल, लय गीत नहीं
मेरी कविता
दिख जाते जहाँ कहीं बेबस बहते आँसू
वहीं बन जाती मेरी कविता
बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार से जन-जन लाचार
सड़ा-गला सिस्टम बेकार
नित-नित होते बलात्कार
शासन के अत्याचार
मानवता की होती हार
महँगाई की पड़ती मार
मेरी कविता है तलवार।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
पुस्तक चर्चा
लघुकथा
बाल साहित्य कविता
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}