मोहब्बत में अश्क की क़ीमत कभी कमती नहीं
शायरी | नज़्म डॉ. तारा सिंह22 Mar 2008
मोहब्बत में अश्क की क़ीमत कभी कमती नहीं
अँधेरे में रहकर भी रोशनी कभी मरती नहीं
नज़रों का यह धोखा है, वरना
कहीं आसमां से धरती कभी मिलती नहीं
चिनगारी होगी राख में दबी तो धुआँ उठेगा ही,
मोहब्बत की आग कभी छिपती नहीं
कहते हैं यह घर भूत का डेरा है हज़ारों
आत्माएँ रहती यहाँ, तभी कभी ढहती नहीं
ज़िंदगी एक जंग है, हर साँस पर फ़तह होगी
ऐसी तक़दीर, किसी को कभी मिलती नहीं
कौन कहता इश्क़ में हर मंज़िल इन्क़िलाब है
आशिक़ की नीयत कभी बदलती नहीं
ऐसी मुहब्बत को हम क्या कहें, जहाँ आँखें
तो मिलती हैं, मगर नज़रें कभी मिलती नहीं
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
अच्छा है तुम चाँद सितारों में नहीं
नज़्म | क़ाज़ी सुहैब खालिदअच्छा है तुम चाँद सितारों में नहीं, अच्छा…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- आ रहा है गाँधी फिर से
- आँख उनसे मिली तो सजल हो गई
- आप जितना उतना नहीं
- काँटों से सेवित है मानवता का फूल यहाँ
- कैसे कह दूँ
- दीप्ति ही तुम्हारी सौन्दर्यता है
- परिधि–परिधि में घूमता हूँ मैं
- भीड़ भरी सड़कें सूनी - सी लगती है
- मोहब्बत के जज़्बे फ़ना हो गये
- समझ न सका नियति नटी का यह दावँ-पेंच
- हृदय मिले तो मिलते रहना अच्छा है
- होली (तारा सिंह)
नज़्म
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}