मृत्यु
काव्य साहित्य | कविता प्रवीण कुमार शर्मा1 Apr 2021
परम पिता से मिलने का
अनूठा उत्सव है मृत्यु
जीवन का महत्त्व समझाने का
नाम है मृत्यु
हम माँ के पास तो रहते ही हैं
पिता का भी तो मन करता है
हम से मिलने का;
पिता-पुत्र के उस अमर,
किन्तु क्षणिक,
संगम का नाम है मृत्यु
जीवन को नवीन परिधान
पहनाने का नाम है मृत्यु
फीनिक्स की तरह मर मिट कर
पुनः निर्मित होने का अवसर है मृत्यु
जीवन बहुत बड़ा सही
पर क्षणिक शांति का नाम है मृत्यु.
जीवन के प्रति वफ़ा का
पैग़ाम है मृत्यु
अटल, अविराम, अविनाशी
ईश्वराज्ञा का पालन है मृत्यु
अतः प्रभु से मिलन के इस
समारोह का आनंद
यानी मोक्ष द्वार है मृत्यु
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
कहानी
सामाजिक आलेख
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}