नव निर्माण
काव्य साहित्य | कविता मुकेश कुमार ऋषि वर्मा1 Nov 2019
आसमान पर डाला डेरा
गाँव-शहर सबको आ घेरा
बड़ी दूर से चलकर आये
जाने कहाँ-कहाँ से आये
तरह-तरह के रूप बनाकर
बरसाते हैं मस्त फुहार
आ गये बादल लेके उपहार
समीर गा रही मीठी मल्हार
सौंधी-सौंधी ख़ुशबू आती
कृषक मायूसी छटती जाती
करे प्रतीक्षा सजनी चिट्ठी की
भूले सजन सुध मिट्टी की
मेघ बरसते-मन तरसते
नयनों से नित झरने झरते
कौन सुने प्यासी पुकार
तपती धरती करे मनुहार
रे बादल मनभर बरसना
गरज-गरज कर बरसना
रह न जाये अधूरी आस
उड़ाये न कोई उपहास
तेरा अंश-अंश धरती के अंग
धरती के यौवन में उठे तरंग
तेरा बरसना, बरस कर जाना
सृष्टि का नव निर्माण करना
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
पुस्तक चर्चा
लघुकथा
बाल साहित्य कविता
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}