पंख खोले उड़ान तो
काव्य साहित्य | कविता भूपेंद्र कुमार दवे31 Mar 2014
पंख खोले उड़ान तो ऊँची भरनी चाहिये
पर धरा पर नीड़ की भी लाज रखनी चाहिये।
बोल के लब अब आज़ाद हैं अपने देश में
हर ज़ुबां से हर वक्त गंगा निकलनी चाहिये।
ज़हर उगलने लगे, सुलगाने आग नफ़रत की
जब चले ऐसी ज़ुबां तो वह कतरनी चाहिये।
पाक हो मक़सद पर कोशिश यह करनी चाहिये
पाक हो जो राह वही राह पकड़नी चाहिये।
कुछ नहीं बस उड़ती चिन्गारियाँ दिखती बहुत हैं
अब तो किसी दीप से रोशनी निकलनी चाहिये।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
बाल साहित्य कविता
बाल साहित्य कहानी
लघुकथा
कहानी
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}