परवाज़
बाल साहित्य | किशोर साहित्य कविता देऊ जांगिड़1 Jul 2020
करोड़ों की इस दुनिया में हज़ारों ख़्वाब हैं मेरे भी,
दिल के एक कोने में अहसास करती रहती हूँ।
कि कर यक़ीन इश्वर पे, पाने को राह चल पड़ी,
एक परवाज़ की ख़ातिर रातों में जगती रहती हूँ।
बड़े दिलचस्प है लफ़्ज़ फिर भी इनके सफ़र में,
ख़ामोश बैठकर हर पल ख़ुद में खोयी रहती हूँ।
लोगों का अहसान है जो कमियाँ मुझमें निकाल रहे,
उनके तजुर्बे से मैं ख़ुद में सुधार करती रहती हूँ।
देख सूनी सड़कें और ख़ाली बाग़ बग़ीचों को,
इश्वर से विपदा मिटाने की प्रार्थना करती रहती हूँ।
असल दुनिया में अब मैंने पहचान बनानी ठानी है,
एक परवाज़ की ख़ातिर रातों में जगती रहती हूँ।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
आज के हम बच्चे
किशोर साहित्य कविता | प्रतीक्षा नारायण बडिगेरहम नन्हे-मुन्हे तारे, आओ टिमटिमाएँ सारे।…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
किशोर साहित्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}