पथिक तम से न घबराओ
काव्य साहित्य | कविता जयशंकर पाण्डेय1 Nov 2019
कहो तुम सत्य हरपल ही, नहीं तुम भय तनिक लाओ
सदय दिल हो सदा ही और, मधुरिम गीत तुम गाओ
निरंतर लक्ष्य को भेदो, बढ़ो आगे निरंतर ही
महज़ कुछ ठोकरों से टूटकर, मंज़िल न बिसराओ
बनो तुम दीप ख़ुद के हे, पथिक तम से न घबराओ
जहाँ के व्यंग्य के ख़ातिर, न मन में खेद तुम लाओ
हज़ारों कोशिशें होवें विफल, फिर भी रहो तत्पर
सभी दुःख संशयों को छोड़कर, जयगान तुम गाओ
सदा सोचो सहज, सुंदर, विचारों के लिए तुम हो
सुनिश्चित लक्ष्य जो कुछ है, किनारों के लिए तुम हो
नहीं बाधा कभी झकझोर पाये, तुम अडिग रहना
दिवाकर हो धरा के तुम, उजालों के लिए तुम हो
पगों से कौन तय करता, यहाँ पर दु:ख भरे पथ को
सदा आराध्य तुम मानो, जहाँ में कर्म के रथ को
अगर मन में बने संशय, स्वयं इतिहास पढ़ लेना
विजय होता उसी का जो, चुने संघर्ष के पथ को
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}