अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

फूफी

फूफी अक़्सर अपने जीवन के क़िस्से सुनाया करतीं लेकिन जब वो ख़ामोश व मायूस होतीं तो कुछ न कुछ बड़बड़ाती रहतीं। आज फूफी पैर में महावर रचाए, माँग में सिंदूर ,अँखियों में काजर, माथे पर बिंदी, कानों में झुमके पहने व पैरों में पायल बाँधे, सतरंगी साड़ी में सजी बैठी थीं। गाँव भर में जो भी देखता वही कहता– बुढ़िया पागल हो गई है और इतना कहकर आगे बढ़ जाता, लेकिन मैं फूफी को काफ़ी देर से देखे जा था। पास ही भौंकते कुत्तों की आवाज़ भी कान के परदों को चीरकर अंदर तक झनझना रही थी। मैं भी घर की छत से उतरकर फूफी के पीछे खड़ा हो गया तो फूफी गुनगुना रही थी–

दुल्हन बन सजाऔ री सखी
मैं भी जाऊँ ससुराल
हिलमिल गाऔ री सखी
मैं भी जाऊँ ससुराल।

फूफी गाए जा रही थी और आँखों से झरते आँसू फूफी के पैरों को धो रहे थे। मैं आश्चर्यचकित था कि पचहत्तर साल की फूफी को हुआ क्या है? हालाँकि बीते दिनों वे कभी चुनरी उतार फेंकती थी तो कभी बाल फैलाकर चबूतरे पर बैठ जाती और रास्ते से आने जाने वाले लोगों को गालियाँ बकती। आज समझ न आता था कि फूफी को हुआ क्या है? हम बच्चे इतना भर सुनते आए थे कि फूफी ने अपने जवानी के दिन अपने यहाँ न जीये थे। वे सैंतीस की होते-होते घर लौटी थीं और जब लौटकर आयीं थी तो सुबह-शाम गाँजा घिसकर पीती, रात-दिन भर हुक्के पर चिलम चढ़ी रहती और रात-रात भर गीत गुनगुनाती–

आज अँधेरी रात
बालम कब आओगे
बुझी पड़ी है आग 
बालम कब सुलगाओगे

यही गुनगुनाते-गुनगुनाते वह अचानक से हँसने तो कभी रोने लगती लेकिन कोई घर का कोई मर्द कुछ न कहता। दिन के उजाले के होते-होते फूफी की आँखें मुँदती और अँधियारे के बढ़ने के साथ ही खुलतीं। जब खुलतीं तो वे छत पर चढ़ जाती और पूरे गाँव के मर्दों को गालियाँ बकती। मैंने खाट पर पड़े-पड़े अक़्सर यह गालियाँ सुनीं थीं। जिनमें औरतों और लड़कियों का ज़िक्र कभी न होता सिर्फ़ और सिर्फ़ मर्द होते । 

एक दिन देखा कि अँधेरे में हुक्के पर रखी चिलम सुलग रही है व फूफी के पास से धुँए का गुबार उठ रहा है, जिसमें फूफी गुम हो गई है। और फिर अचानक से उठकर फूफी ने जगमग करते जुगनू को पकड़कर ज़ोरों से मसल दिया। 

बचपन में फूफी को व उनकी हरकतों को देखकर में डरता और कभी पास जाने का साहस न जुटा पाता लेकिन आज फूफी के पास अनायास ही खिंचा चला गया था। उनकी खाल पर सतरंगी साड़ी लहरा रही थी, साड़ी का घूँघट श्वेत केशों व मुख को सहला रहा था। मैंने फूफी को आवाज़ लगाई तो फूफी ने पलट कर देखा और मुझे वहीं पास में खाट पर बिठा लिया। जब मैंने पूछा कि –फूफी क्या हुआ? तो उन्होंने कहा– "आज मेरा ब्याह है, तू अकेला ही आया है।"

मैं जानता था कि फूफी कभी-कभी ठीक से बात भी करती रही है इसलिए कम ही डर था फूफी से। मैंने भी पूछ लिया– "अब ब्याह कर रही हो जब उम्र ढल गई है?"

तो वे कहने लगी– "तो बेटा, लाला जानता ही क्या है? जब में ग्यारह साल की थी मेरे बाप ने मुझे ज़मींदार को देकर अपने पुरखों की ज़मीन बचा ली और ज़मींदार ने साफ़-साफ़ कह दिया था कि जब तक पाई-पाई का हिसाब न होगा तब तक यह हमारे घरों की सफ़ाई और हमारे खेतों में काम करेगी। मैं जब ज़मींदार के यहाँ पहुँची तो मैं अकेली न थी। मेरे जैसी अनेक वहाँ उपस्थित थीं। हम चिलचिलाती धूप में दिनभर काम करतीं व खाने के रूप में सिर्फ़ सूखी बासी जूठी रोटियाँ पातीं। शाम को घर भर के काम करने के बाद एक अँधेरे बंद कमरे में एक-दूसरे से सटकर माँ-बाप को याद करते हुए ऑंसू बहातीं लेकिन न कोई बाप आता न कोई माँ।

"वक़्त के साथ हम सभी जवान हो रही थीं व देखते ही देखते चार साल गुज़र गए थे। ज़मींदारों के यहाँ रहने वाले व आने वाले मेहमानों, रिश्तेदारों के मुँह से लार टपकनी शुरू हो गई थी। हम चार ही सहेलियाँ थीं जिनके सीने वक़्त से पहले फूल चले थे, कंधे भारी हो चले थे, क़द-काठी बढ़ चली थी। अब हम चारों को अलग-अलग कमरे मिले, चारों ही दुःखी थीं क्योंकि अब अकेले रहना होता लेकिन उम्मीद थी कि कल को हम अपने माँ-बाप के पास जाएँगे। हमारा विवाह होगा क्योंकि ज़मींदार के बेटे की ब्याह की धूमधाम पर हम चारों को ब्याह की रंगीन दुनिया दिखा गई थी। अब अक़्सर हम चारों मिलतीं तो एक ही गीत गातीं–

चलौ री सखी, हिलमिल गाऔ
हमऊ जाएँ पीहर कूँ
पहरि हरी-हरी चूड़ियाँ
पहरि सतरंगी चुनरिया।
लगाइ कजरा कारौ
पहरि बिछिया न्यारौ
हमऊ जाएँ सासुरे कूँ
चलौ री सखी,हिलमिली गाऔ।

चारों मिलकर बहुत देर तक गाती रहतीं और फिर काम पर लग जातीं। चटनी से सूखी रोटियों की आदत हो ली थी और कमरे में भी नींद आने लगी थी लेकिन कमरे में अँधेरा बहुत रहता। एक दिन अचानक दरवाज़ा खटका। मैंने पूछा– "कौन?"

तो ज़मींदर था। मैंने दरवाज़ा खोल दिया तो हाथ में दीया लिए एक आदमी अंदर आया। ज़मींदार दरवाज़े से ही लौट गया। उसने अंदर आते ही दीये को बुझा दिया और साँकल बन्द कर दी। वह मेरे बदन को छूने लगा, कभी मेरे उभार छूता तो कभी मेरे गाल व होठों को, कभी मेरी कमर पर हाथ फिराता। मैं ग़ुस्से में चिल्लाने लगती तो गालियाँ देते हुए कहता– "साली, हरामज़ादी चुप बिल्कुल।"

मैं ज़ोरों से चीख़ती लेकिन कोई दरवाज़ा न खोलता। शरीर भी कमरे में भागते-भागते थका जा रहा था और आख़िर में उसने मुझे पकड़ कर फर्श पर पटक ही लिया। मेरे कपड़े तार-तार कर दिए। मैं पूरी रात चीख़ती रही गालियाँ बकती रही लेकिन कोई न आया। मन में बार-बार आता कि मेरा ऐसा क्या दोष था कि गुज़रना पड़ रहा था ऐसी पीड़ा से। वह तो सुबह उठकर चला गया लेकिन मैं न उठ सकी, दिन भर फर्श पर ही पड़ी रही। सूखी रोटियाँ मेरे कमरे में दरवाज़े से ही सरका दी गयीं लेकिन मैंने उनको छुआ भी नहीं, यही सोचकर कि यही रोटियाँ हैं जिन्होंने मुझे जवान कर दिया है। पूरे दिन रोती रही माँ-बाप को याद करती रही। ज़मींदर आया तो उसको भी कह दिया कि मुझे मेरे माँ-बाप के यहाँ भिजवा दे, वे मेरा ब्याह करेंगे। उसने कहा कि ब्याह की रस्में ही निभा यहाँ रहकर, ब्याह के बाद जो होता है सब यहीं मिलेगा तुझे और फिर चलता बना।

मैं सोच में थी कि बीती रात जो गुज़री मेरा ब्याह हुआ था तो कभी ब्याह न करूँगी लेकिन जैसे-जैसे दिन गुज़रते कोई न कोई कमरे में दीया लेकर दाख़िल होता व झकझोरकर चला जाता। मैं भी लाचार थी कुछ कर भी नहीं पाती थी और जब-जब भागने का प्रयास करती तो पकड़ ली जाती। उन दिनों दरवाज़े को खुला छोड़ दिया जाता और दिन-रात चहलक़दमी होती रहती और मैं फ़र्श पर पड़ी बिलखती रहती। 

एक दिन बाकी तीन सहेलियों से भी मिलना हुआ। उस दिन ज़मींदर का पूरा परिवार कहीं बाहर गया हुआ था, तो हम चारों ने जाना कि चारों की हालत एक जैसी थी। मैं वापस अँधेरी कोठरी में लौटकर गाने लगी –

हारि चुकी हूँ
अब तौ पारि उतारौ
प्रभु! दुखियारी को दर्द से 
अब तौ देऔ छुटकारौ
हे प्रभु! अब तौ पारि उतारौ।

जिस प्रभु को गालियाँ देती उसी से जीवन की भीख माँगती लेकिन न मर रही थी न जी पा रही थी। उम्र भी सैंतीस की हो चली थी कि अचानक माँ-बाप आ धमके। वे मुझे पहचान ही न सके थे और मैं भागकर उनसे गले लग गई थी लेकिन घर पहुँचकर उनसे कई साल बात न की थी। खाती-पीती और सोई रहती क्योंकि जान गई थी कि खेत की ख़ातिर ज़मींदर के यहाँ गिरवी थी। जब-जब सोचती तो मर्दों से घृणा होती। इतना कहते-कहते फूफी ख़ामोश हो गई थी। मैंने पूछा– "आज क्यों दुल्हन बनी बैठी हो?"

तो बोली, "कल एक से सुना था कि ब्याह होने पर महावर रचायी जाती है, काजर लगाया जाता है," और अचानक से फूफी ज़ोरों से हँसने लगी और बोली कि फिर पति के साथ एक ही बिस्तर पर सोया जाता है। इतना कहते-कहते सच में खाट पर सो गई थी। फूफी ऐसी सोई थी कि घर भर के लोग जगाते रहे लेकिन फूफी न उठी। 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

......गिलहरी
|

सारे बच्चों से आगे न दौड़ो तो आँखों के सामने…

...और सत्संग चलता रहा
|

"संत सतगुरु इस धरती पर भगवान हैं। वे…

 जिज्ञासा
|

सुबह-सुबह अख़बार खोलते ही निधन वाले कालम…

 बेशर्म
|

थियेटर से बाहर निकलते ही, पूर्णिमा की नज़र…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता

कहानी

स्मृति लेख

हास्य-व्यंग्य कविता

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं