प्रकृति से दूर
काव्य साहित्य | कविता डॉ. आस्था नवल9 Apr 2012
मैंने बोला, चिठ्ठी लिखना
वो बोली, ई मेल करूँगी
मैं बोला घर आना
वो बोला, मैं फोन करूँगा
खिड़की पे बैठ के सुनना चाहा मैंने
चिड़िया और हवा का राग
उसने झट परदे करके खोला टीवी
जानने को मौसम का हाल
क्या सिर्फ मैं ही ऐसी हूँ?
जो चाहे मानव से मानव सा प्यार
हाथों से लिखी चिठ्ठी, घर में यारों का शोर
खुली खिड़की से मौसम का हाल
पैकेट वाला खाना खा खाकर
भूले हम हाथों का स्वाद
कानों में हेड फोन लगा कर
भूला हमें प्रकृति का राग
दुनिया भर में चैटिंग करके
बनाए हमने दोस्त हज़ार
पर क्यों भूल जाते हैं लेना
घर बैठी बूढ़ी दादी का हाल!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
स्मृति लेख
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}