प्रेम (संजय वर्मा ’दृष्टि’)
काव्य साहित्य | कविता संजय वर्मा 'दृष्टि’15 Nov 2020
लहराती ज़ुल्फ़ों में
ढंक जाती तुम्हारे माथे की
बिंदिया
लगता है जैसे बादलों ने
ढाँक रखा हो चाँद को।
कलाइयों में सजी चूड़ियाँ
अंगुलियों में अँगूठी के नग से
निकली चमक
पड़ती है मेरी आँखों में
जब तुम हाथों में सजे
कंगन को घुमाती हो।
सुर्ख़ लब
कजरारी आँखों में लगे
काजल से
तुम जब मेरी और देखो
तब तुम्हें कैनवास पर
उतरना चाहूँगा।
हाथों में रची मेहँदी
रंगीन कपड़ों में लिपटे
चंदन से तन को देखता
सोचता हूँ
जितने रंग भरे तुम्हारी
ख़ूबसूरत सी काया में
गिनता हूँ
इन रंगों को दूर से।
अपने कैनवास पर उतारना
चाहता हूँ तस्वीर
जब तुम सामने हो मेरे
पास हो मेरे।
दूर से अधूरा पाता रंगों को
शायद उनमें प्रेम का रंग
समाहित ना हो।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}