प्यार की परिभाषा
काव्य साहित्य | कविता संजय वर्मा 'दृष्टि’1 Dec 2020
प्यार का पवन
चलता तो प्यार
उड़ता
जैसे पतंग उड़ती।
चलता जब पवन
प्रेयसी के मकान
के ऊपर चक्कर
लगाती रंग बिरंगी पतंगों में
निहारती प्रेम के रंग में रँगी
पतंग को।
उड़ती हुई पतंगों में
ये ख़ास पतंग दे जाती
प्रेम संदेश।
पतंग के रूप में
प्यार का संदेश
बार बार मँडरा कर
आकाश में अपना
वर्चस्व दिखाती।
पतंग ये
बतलाती मैंने
पा लिया प्यार
क्योंकि कोई निहार रहा
छत से मुझे।
जब कटती तब
समझ आती
प्यार की परिभाषा
और ये भी समझ आता
प्यार करना और
पतंग उड़ाने में
आभास का अंतर
जो बँधा तो है
उम्मीदों और आस की
डोरी से
जो पल भर में
टूट जाता।
टूटने, छूटने से
विरह की वेदना
के मनोभाव
लग जाते सीधे दिल को।
प्रेम के ढाई आखर को
फिर से सँजोने लग कर
निहारता अब
सूने आकाश को
बिन पतंग।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}