प्यार किया है मैंने
काव्य साहित्य | कविता डॉ. योगेन्द्र नाथ शर्मा ’अरुण’31 Oct 2014
प्यार किया है तुमको मैंने ऐसे,
भंवरा हर पल करता फूल को जैसे!
तुम मेरे दिल में हो प्रियतम,
हर पल होता मिलन हमारा!
तुमको जब से पाया मैंने,
लगता तब से यह जग प्यारा!!
प्यार किया है तुमको मैंने ऐसे,
प्यासा चकोर चंदा को करता जैसे!
तुम यादों में रचे-बसे हो मेरी,
हर धड़कन में रहते हो अब तुम ही!
जिधर देखता हूँ मैं, तुम ही तुम हो,
मेरी पलकों में बसते हो अब तुम ही!!
प्यार किया है तुमको मैंने ऐसे,
नदिया करती है सागर से जैसे!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
दोहे
ग़ज़ल
बाल साहित्य कहानी
बाल साहित्य कविता
कहानी
गीत-नवगीत
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}