प्यास
काव्य साहित्य | कविता पारुल 'पंखुरी'1 Jan 2017
प्यासी हूँ
मन के सहरा में
भटकते भटकते
मरूद्यान तक पहुँची
मगर नीर नमकीन हो गया
मेरे आँसुओं ने साझेदारी
कर ली
उस उदास झील से,
और भटकूँगी
भटकना चाहती हूँ
तब तक
जब तक
तेरे हाथों से वो पानी
झरना बन के
मुझे भिगो न दे
तभी तृप्त होगी
तन, मन और आत्मा।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}