रिश्तों की राख
काव्य साहित्य | कविता निखिल विक्रम सिंह19 Dec 2014
रिश्तों की कुछ राख बची थी जो -
फाड़ डाली कल डायरी से वो,
उस धुएँ को भी उड़ा डाला,
जो टपक गई थी उस रोज़ -
नब्ज़ काटने से वो तुम्हारे;
धोना चाहता था वो खुशबु, जो -
बना गई नादिम तुम्हें वो,
पर बह जाता साथ में गुरूर भी मेरा,
जो बैठा है दुबक के उस दरख्त में -
जिनमें गूँज है सिसकारियों की आज भी तुम्हारे;
मेरे चश्में से दिखता नहीं अब, जो -
उसकी ज़रूरत ही क्या है?
बरसों बीत गए फिर से फूल उगाने में -
हाँ सुखा दी नमी सारी मैंने, ज़रूर वो -
ग़मगीन थी रंगीन वादों से जो तुम्हारे;
रिश्तों की कुछ राख बची थी जो -
हाँ, फाड़ डाली कल डायरी से वो!!!!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}