साँझी रोटी
काव्य साहित्य | कविता मधुश्री15 Feb 2021
ग़रीब की थाली में
कोई संभ्रांत रोटी
साझा कर ले
पल भर को उसकी
छाती फूल जाती है
संस्कृति, सभ्यता की
स्वधर्म, परधर्म की
स्पृष्य व अस्पृश्य की
देखते ही देखते
सीमायें टूट जाती है
काश ये दौर बार बार
यूँ ही चला करता
कुछ पल ग़रीब की
आँखों की चमक
बढ़ जाती है
ये करिश्मा रोटी का है
या है ये संवेदना
दीवारे ऊँची
रेत के टीलों सी
ढह जाती हैं
रोटी तो रोटी है
ग़रीबी या अमीरी की
गंध सौहार्द की
क्यों स्वार्थ में
बँट जाती है?
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}