शुक्रिया
शायरी | नज़्म आशीष तिवारी निर्मल15 Feb 2021
बीच राह में छोड़कर जाने के लिए शुक्रिया
दर्द दे दे के मुझको रुलाने के लिए शुक्रिया।
मंज़िल मुझे मिल ही गई जैसे-तैसे ही सही
मेरी राह में काँटे बिछाने के लिए शुक्रिया।
समय से सीख रखी थी तैराकी मैंने कभी
साज़िशन मेरी नाव डुबाने के लिए शुक्रिया।
मेरा सब कुछ लुटा हुआ है पहले से ही यहाँ
मेरे घरौंदे में आग लगाने के लिए शुक्रिया।
दुख दर्द तुम न देते तो क़लम चलती नहीं
ग़म-ए-घूँट मुझको पिलाने के लिए शुक्रिया।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
अच्छा है तुम चाँद सितारों में नहीं
नज़्म | क़ाज़ी सुहैब खालिदअच्छा है तुम चाँद सितारों में नहीं, अच्छा…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
नज़्म
गीतिका
कविता
लघुकथा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}