सुबह से रात
काव्य साहित्य | कविता सुनील चौधरी1 Aug 2019
सुबह से शाम तक
इन पहाड़ों पर
खड़े देवदार
कहीं छुप गए हैं
इस काली
स्याह अँधेरी रात में
सिर्फ़ पीछे
नीले आकाश में
टिमटिमा रहे हैं
नन्हे तारे
सुनाई दे रहा है
सरस्वती का मंद स्वर
पीछे कहीं दूर
पहाड़ी के पार
बज रहा है
भजन
घरों की टिमटिमाने
लगी हैं
लाल, हरी, पीली लड़ियाँ
अब सो जा दोस्त
कसोल में रात होने
लगी है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कहानी
कविता
स्मृति लेख
हास्य-व्यंग्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}