स्वच्छता अभियान
बाल साहित्य | किशोर साहित्य कविता प्रिया देवांगन ’प्रियू’15 Sep 2020
चल पड़ी है टोली आज,
नया कर दिखाने को।
छोटे बच्चों की कोशिश है,
बड़ों को समझाने को॥
चिंटू मिंटू झाड़ू लाये,
रिंकू लाये कूड़ा दान।
साफ़ सफ़ाई करे सभी,
जैसे आने वाले है भगवान॥
बच्चे देख कर बड़े भी आये,
अपने हाथ बँटाने को।
सभी लोगों ने कोशिश की,
भारत को स्वच्छ बनाने को॥
हाथों में झाड़ू लेकर,
मीरा काकी भी आयी।
गंदगी को इकट्ठा करके,
गड्ढे में वह दफनायी॥
पूरे मोहल्ले हो गये साफ़,
शहर में ख़बर छाई।
सभी बच्चों को बधाई देने,
राधा दीदी भी आई॥
साथ में सन्देश लिये,
खड़े हैं बच्चे आज।
स्वच्छता को अपनाओ सब,
पूरा कर लो काज॥
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
आज के हम बच्चे
किशोर साहित्य कविता | प्रतीक्षा नारायण बडिगेरहम नन्हे-मुन्हे तारे, आओ टिमटिमाएँ सारे।…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
बाल साहित्य कविता
किशोर साहित्य कविता
लघुकथा
दोहे
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}