तेरी तस्वीर
काव्य साहित्य | कविता नवल पाल प्रभाकर1 Mar 2020
टूटे-फूटे से
जर्जर पुराने फ़्रेम में
तेरी तस्वीर न जाने
कहाँ लुप्त हो गई।
शायद धूल ने
इसे ढाँप लिया
या फिर ख़ुद फ़्रेम ने
चेहरा ये बदल दिया
मिट्टी होकर रह गई
तेरी अतीत वाली
वो तस्वीर
धुँधली पड़ गई
जो सजाई थी मैंने
नये काठ के फ़्रेम में
तेरी नये ज़माने की
वो नई तस्वीर।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
सांस्कृतिक कथा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}