थम सी गई पृथ्वी
काव्य साहित्य | कविता संजीव बख्शी30 Apr 2012
काल थोड़ा और आगे बढ़ गया
थोड़ा और साफ हो गया आकाश
मैं उस चौराहे पहुँच गया
कमल थोड़ा और खिल गया
थोड़ी और तन गई पतंग की डोर
बाल थोड़े और सफेद हो गए
आ गई झुर्रियाँ थोड़ी और
बच्चे हो गए जवान
बसंत आ गया फिर
फिर दीवाली आ गई
अभी जो की थी घर की सफाई-पुताई
दीवारों पर दिखने लगा फिर से
वही पुरानापन
कि लगा थम सी गई है पृथ्वी
एक कविता लिख गई इस बीच
एक चित्र बन गया
नाटक के पात्र ने रच लिया संसार
कि फिर घूम गई पृथ्वी ।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}