तुम्हारे साथ, तुम्हारे बिन
काव्य साहित्य | कविता फाल्गुनी रॉय1 Sep 2019
तुम्हारे साथ-
जैसे वैशाख की तपती धूप में
उतर आता हो बसंत,
जूही महकती है
सारी रात
तुम्हारे साथ
तुम्हारे बिन-
जैसे धरती सूखी पड़ी हो भरे
भाद्र में
गुमसुम हो दूधिया चाँदनी शरद की
और कोहरे में डूबे हो चैत्र के दिन
तुम्हारे बिन
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}