वो पुराना मकान
काव्य साहित्य | कविता डॉ. शिवांगी श्रीवास्तव1 Apr 2021
सड़क के उस पार
गली के अंत पर
एक पुराना सा
मकान खड़ा है
जर्जर जीर्ण मकान।
एक समय था
जब चमकती थीं दीवारें,
खिड़कियाँ और रोशनदान,
रौनक़ें लगी रहती थीं
बहू, बेटियों, बच्चों से,
आज वीरान किसी
नए उत्सव की उम्मीद
मन के किसी कोने में दबाये
जिए जा रहा है।
शिकायत करे भी तो किससे,
कोई नहीं आता जाता अब,
अकेला, सिसकता, तरसता
सुनसान खड़ा है।
बच्चे अब बड़े हो गए
घोंसले को छोड़ जाने कब
के उड़ गए,
उनकी हँसी, किलकारी,
जाने कहाँ खो गई।
बुढ़ापे की सूखी आँखों के
कोरों में हज़ार उम्मीदों
की नमी लिए
बस जिए जा रहा है।
मकान जो अब बस
ईंटों का ढाँचा मात्र है
सीलन, दरारें, दरकती दीवारें
उम्मीद की टकटकी लगाए
निहार रहीं हैं जंग लगे
दरवाज़े की ओर कि
कब एक दस्तक हो और
किवाड़ खुल जाए।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}