यह समझना ज़रूरी है...
काव्य साहित्य | कविता डॉ. नवीन दवे मनावत1 Jan 2020
हाथों की करामात और
अदृश्य विनाश की
लीला निराली है
हाथ देता है एक अमूल्य सहारा
वही हाथ करा देता है बेसहारा
हाथ एक पल में लगा देता है
लाशों का ढेर
वही हाथ समन्वय की बात में
नहीं करता कभी देर
हाथ पति को परमेश्वर बना देता है
और पहुँचा देता है
असीम ऊँचाई पर सुलह की सीढ़ियों से
वही हाथ जब पतन का प्रतीक बन जाता है
तो गिरा देता है
पाताल की तह से भी नीचे तक
नष्ट कर देता है घर के घर
हाथ मज़बूत करता है
बहुत मज़बूत,
तो कमज़ोर भी करना उसकी औक़ात है
हाथ लगा देता है ख़ुशियों का अंबार
वही हाथ कर सकता है
पल भर में दुखों का ढेर
हाथ कभी लिखता है हत्या!
तो कभी जीवन की मधुर कविता
हाथ जीवन का अटूट
वजूद लिख देता है
तो कभी जर्जर पन्नों पर टूटन का रेखाचित्र
हाथ करा देता है मिलन
अदालत की चौखट का
तो वही हाथ बना सकता है
स्नेह की दीवारें
जो हाथ तोड़ देता है रिश्तों की डोर
वही हाथ जोड़ने की परिभाषा जानता है
हाथ सृष्टि का समन्वय है
हाथ जीवन अन्वय है
हाथ ख़ून, नाश, बलात्कार, आतंक है
हाथ जीवन, प्रेम, मर्यादा, ख़ुशी, शांति है
हाथ मानवता है
तो दानवता की जकड़न है
हमें तय करना है कि
हमारे हाथ किस प्रयोजन हेतु हैं
यह समझना ज़रूरी है...
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
लघुकथा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}