अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

11 - अली इस्माएल अब्बास

25 अप्रैल 2003

 इन दिनों सत्ता वैभव की उत्कंठा से रचे अमरीका–ईराक़ के चर्चे हर ज़ुबान पर हैं। युद्ध विरोधी प्रदर्शनों के होते हुए भी बुश–ब्लेयर जोड़ी ईराक़ पर तबाही बरसाने की ख़ूनी प्यास को नहीं रोक सकी। आज टी.वी. में सुना कि ईराक़ में पुन:निर्माण का शुभारंभ हो चुका है। बिजली व्यवस्था, टेलीफोन व्यवस्था, दूरदर्शन व्यवस्था, आवास व्यवस्था न जाने कितनी व्यवस्थाएँ पुन: होंगी। यही नहीं अपितु अंधे को आँख, लूले को हाथ, लँगड़े को पाँव मिलेगा। युद्ध की भीषण लपटों में झुलसे ईराक़ में न कोई अपाहिज रहेगा और न ही अनाथ। अस्पताल में रातों-रात योग्य डॉक्टर, सुप्रबंधित ऑपरेशन थियेटर, आधुनिक जंतर-मंत्र की भरमार हो गई है।

ऊँह बड़े लोगों की बड़ी बातें। असंभव को भी संभव करने का लंबा–चौड़ा प्रचार सुनकर मेरे माथे पर बल पड़ गए और निरर्थक – बे-सिरपैर की बातों के प्रसारण के समय मैंने कंधे झटक दिए।

संसार इस बात का गवाह है कि ईराक़ी नागरिकों पर खुले दिल से बम बौछार करने के परिणामस्वरूप न जाने कितने ईश्वर को प्यारे हो गए। क़ुवैत के अस्पताल में एक बच्चे को देखकर सर्जन ने कहा, "तुम तक़दीर के बली हो, तुम बच गए।"

"क्या नाम है तुम्हारा?"

"नूर अली।"

"उम्र?"

"बारह। मेरे हाथ…!" तभी दिल दहलाने वाली एक चीख निकली।

"अमेरिका की फौज जब तुम्हारे शहर पर मिसाइल से बम बरसा रही थी तब तुमने अपने हाथ खो दिए।"

"और मैंने क्या-क्या खोया?"

"माँ-बाप, भाई, चची और तीनों चचेरे भाई। सबको हमेशा के लिए खो दिया।"

बच्चा शून्य में ताकता रहा, सुनता रहा।

"घबराओ नहीं, हम आशावादी हैं। हम तुम्हारे अच्छी से अच्छी क़िस्म के अंग लगवा देंगे।"

"और क्या करवा दोगे?"

"तुम्हारे घाव भर देंगे, जलने के निशान मिटा देंगे।"

"और क्या दोगे?"

"और क्या चाहिए?"

"बहुत कुछ चाहिए। क्या दे सकोगे मेरे अब्बा और अम्मी। प्यारे-प्यारे भाई जान जिनको देखते ही मैं अपना सारा दुख भूल जाता था। उनके बिना मैं कैसे रहूँगा?

मेरा सब कुछ तो छीन लिया।" अली अपने माँ–बाप की याद में बिलख बिलख कर रोने लगा।

सर्जन निरुपाय सा बालक की ओर देखता रह गया जो रिश्तों की डोर के बिना कटी पतंग की तरह पड़ा था।

बाद में इस किशोर के कृत्रिम अंग लगवा दिए गए और इसके इलाज का ख़र्च क़ुवैत सरकार ने उठाया। युद्ध के दौरान इस्माइल की तस्वीरें "डेली मिरर" आदि अख़बारों में ख़ूब छपीं। टी.वी में डरी-सहमी आँखों वाले अली की पीड़ा ने मुझे रुला दिया। इस किशोर की दर्दनाक तस्वीरें अमेरिका-ईराक़ के संघर्ष में नागरिकों को पहुँच रही पीड़ाओं की प्रतीक बन गई हैं।

वाह री तांडव लीला!

क्रमशः-


अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

01 - कनाडा सफ़र के अजब अनूठे रंग
|

8 अप्रैल 2003 उसके साथ बिताए पलों को मैंने…

02 - ओ.के. (o.k) की मार
|

10 अप्रैल 2003 अगले दिन सुबह बड़ी रुपहली…

03 - ऊँची दुकान फीका पकवान
|

10 अप्रैल 2003 हीथ्रो एयरपोर्ट पर जैसे ही…

04 - कनाडा एयरपोर्ट
|

10 अप्रैल 2003 कनाडा एयरपोर्ट पर बहू-बेटे…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

डायरी

लोक कथा

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं