अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

18 - विकास की सीढ़ियाँ

14 मई 2003

विकास की सीढ़ियाँ

अब तो घर मेँ आए सभी लोग नव शिशु अवनि के बारे में ही बातें करते हैं या उसी के बारे में सोचते हैं। मेरा भी मन करता है उससे बातें करूँ। जानती हूँ वह बोल नहीं सकेगी पर एक तरफ़ा ही सही। उसी से असीम संतोष मिलेगा।

सुबह शाम यहाँ तापमान 10 डिग्री तक आ जाता है। सेंट्रल हीटिंग सिस्टम के कारण ठंड थम जाती है परंतु विश्राम करते समय इच्छा करती है कुछ ओढ़कर ज़्यादा गर्माहट का अनुभव किया जाए। इसीलिए अवनि को सोता देखकर मैंने उसकी बुआ का भेजा फलालेन का कंबल ओढ़ा दिया। कुछ देर तो वह सोती रहीं पर जल्दी ही कुलबुलाने लगी। हमने सोचा –शायद गर्मी लग रही है! इसी उधेड़बुन मेँ कंबल हटा दिया। मगर यह क्या! प्यारी सी बच्ची अपने हाथ-पैर चला आँखें घुमाने लगी और कंबल दूर छिटक गया। अच्छा जी तो यह बात है –हमारी नन्ही विकास की सीढ़ियाँ चढ़ रही है।

मैं उत्तेजित हो चिल्ला उठी – "प्यारी बच्ची, देखो... देखो, तुम्हारा पापा तुम्हारे आने से कितना प्रसन्न है। हर दिन तुम्हारे लिए कुछ न कुछ नया करना चाहता है।"

तभी बेटा आ गया और बोला- "माँ ऐसा करते हैं इसके पलंग में म्यूज़िकल मोबाइल भालू लगा देते हैं। आप अवनि को लेकर ऊपर की मंज़िल में 10 मिनट बाद लेकर आ जाना।"

उत्साह का सागर हिलोरे मार रहा था उसे दिल में समेटे छोटी बच्ची के माँ-बाप एक ही साँस में कई सीढ़ियाँ चढ़ गए। उन्हें देख मुझे अपने दिन याद आ गए जब बड़ा बेटा हुआ था और हम पहली बार माँ-बाप बने थे। उस पर ज़माने भर की ख़ुशियाँ लुटा देना चाहते थे। कितना प्यारा ज़िंदगी का यह पहलू है।

जैसे ही मोबाइल भालू की मनमोहक घंटियाँ सुनाई पड़ीं मैं अवनि को लेकर ऊपर पहुँच गई। मोबाइल खिलौने में पाँच भालू रंग-बिरंगी पोशाक पहने मटक रहे थे। बेबीकॉट पर लेटाते ही उसकी नज़र कभी लाल भालू पर जाती तो कभी पीछे वाले भालू पर। इस कोशिश में गर्दन-आँख घुमाते कहीं थक न गई हो – यह सोच कर खिलौना बंद कर दिया गया।

बहू-बेटे कुछ काम में लग गए और मैंने अवनि से बातें करनी इस तरह शुरू कर दीं जैसे वह समझ ही जाएगी।

"बच्ची, मेरा मन तो अजीब से डर में डूबा हुआ है। जिस खिलौने को तुम्हारा पापा इतने शौक़ से लाया है उसके स्वरों की खनक से डरकर तुम कहीं रो न पड़ो। क्या करूँ, मेरा अनुभव ही कुछ इस प्रकार का हुआ है।

पिछले हफ़्ते राहुल के पहले जन्मदिन पर तुमको लेकर गए थे। उसका पापा और तुम्हारा पापा दोनों गहरे दोस्त हैं। चहल-पहल के बीच प्रेशर कुकर की सीटी सुनकर वह भय से चीखकर रोने लगा। उन्मुक्त हँसी से गूँजता वातावरण बोझिल हो उठा। लेकिन तुम तो बहुत बहादुर निकलीं... न चौंकी और न रोईं। मुझे तुम पर बहुत गर्व हुआ।

दूसरी बात भी मैं नहीं पचा पा रही हूँ। तुम्हारे जन्म से पहले एक दिन हम पारस के अन्नप्राशन उत्सव में गए। उसके पापा भी मित्र मंडली में हैं और बंगाली है। बंगाली बाबू से मिलकर हमें बहुत ख़ुशी होती है। हो भी क्यों न! हम करीब 40 वर्ष कलकत्ता रहे हैं। बंगाली भाषा, बंगाली खानपान, रीति-रवाज़ सभी तो सुहाते हैं। हमने तो वहाँ जाते ही बंगाली में गिटपिट शुरू कर दी पर मैंने अनुभव किया कि पारस नए-नए चेहरे देख आतंकित हो उठता है और बार-बार माँ के आँचल में छिपकर अपने को सुरक्षित अनुभव करता है। न अपने पिता के पास जाता और न दादी –बाबा के पास जो बड़े अरमानों से कलकत्ते से अपने पोते की ख़ातिर दौड़े-दौड़े आए थे। माँ की हालत बड़ी दयनीय थी। थकी-थकी सी पारस को गोद में लिए मेहमानों का स्वागत कर रही थी। वह बेचारी रसोई सँभाले या बच्चा। वह तो अच्छा था मेहमान, मेहमान नहीं मेज़बान लग रहे थे।

महिलाएँ मिल-जुलकर खाने का काम सँभाल रही थीं। ज़्यादातर आगंतुक अपने झूठे बर्तन धोकर रख देते। सब की यही कोशिश थी कि उनके सहयोग से पारस के मम्मी-पापा की भागदौड़ कम हो जाए और वे भी अन्नप्राशन उत्सव का आनंद उठा सकें।

पारस का उसके मम्मी-पापा बहुत ध्यान रखते थे। उसे ज़्यादा न कहीं ले जाते थे न सबके सामने उसे उसके कमरे से निकालते थे। सोचते उसे किसी की छूत न लग जाए, कोई उस पर बुरी नज़र न डाले, उसके दैनिक कामों में खलल न पड़े। पर इससे वह घर-घुस्सू बन गया। यहाँ तक कि अपने कमरे को छोड़कर वह कहीं सो भी न पाता था। दूसरों को देखते ही सहम जाता। उसका नतीजा माँ-बाप भी भोग रहे थे।

उस समय ही सोच लिया था कि जब तुम हमारे पास आ जाओगी, अकेले कमरे में तुम्हें ज़्यादा नहीं रहने दिया जाएगा वरना एकांतवास की आदत पड़ जाएगी और घर में आए लोगों को देखकर बस हुआं ...हु-आं करके घर को सिर पर उठा लोगी।

सच में हमने ऐसा ही किया। सोते समय तुम अपने कमरे में रहती हो पर जागने पर हम सबके बीच। कभी पालने में लेटी रहती हो तो कभी पापा की बाहों में झूलती हो। मुझ दादी माँ की गोदी में तो आते ही सो जाती हो।

चार लोगों के बीच में रहने के कारण ही किसी अजनबी को देख तुम कोहराम नहीं मचाती हो। जब वह प्यार से तुम्हें गोदी मेँ लेता है और बातें करता है तो तुम्हारी टुकुर-टुकुर आँखेँ चलने लगती हैं मानो तुम उसकी बातें समझ रही हो। गोदी में लेने वाला भी तुम्हारे हाव-भाव देख खिल-खिल उठता है और शांत माहौल में शांति से बात कर पाता है।

क्रमशः-

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

01 - कनाडा सफ़र के अजब अनूठे रंग
|

8 अप्रैल 2003 उसके साथ बिताए पलों को मैंने…

02 - ओ.के. (o.k) की मार
|

10 अप्रैल 2003 अगले दिन सुबह बड़ी रुपहली…

03 - ऊँची दुकान फीका पकवान
|

10 अप्रैल 2003 हीथ्रो एयरपोर्ट पर जैसे ही…

04 - कनाडा एयरपोर्ट
|

10 अप्रैल 2003 कनाडा एयरपोर्ट पर बहू-बेटे…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

डायरी

लोक कथा

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं