एक वेवलेंथ पर ..... नरेंद्र मोहन
13 May 2023
सच को जीने, सच कहने का साहस रखने वाले अनूठे रचनाकार नरेंद्र मोहन के सान्निध्य ने हर उस एक को भरा जिसने उन्हें निकट से महसूस किया और उनके बिना कहे उनके जीवन-कर्म से कुछ सीखने ,कुछ पाने की चेष्टा की| हर उम्र के लिए मित्र बने रहना उनकी विशेषता थी| मुझ जैसी दो पीढ़ी छोटी को दोस्त पुकारना और उसी सम्मान और अधिकार को खुलेपन के साथ सौंपना उनकी उदात्तता थी| यादों की गठरी में संचित पलों में से कुछ पल आपके लिए ....