माँ (अनुदीप पवार)
बाल साहित्य | किशोर साहित्य कविता अनुदीप पवार1 Feb 2020
दुनिया में सबसे पहला प्यार है मेरी
भगवान का दिया हुआ दुलार है मेरी
वो रब से बढ़ कर माँ है मेरी
मैं हँसा उसे देखकर मैं रोया उसे देखकर
दिन अधूरा लगता है बिना उसे देखकर
पेट तो मेरा एक रोटी से भर जाता है
जब वो रोटी का निवाला
मुझे मेरी प्यारी माँ का हाथ खिलाता है
मेरी हँसी में अपनी हँसी को खोजा
मेरे आँसुओं में अपना ग़म पाया
पता नहीं अपनी मुस्कुराहट के पीछे
अपना कितना दुख छिपाया
माँ के चरणों में मैंने
अपना जग पाया
उसके चेहरे में मैंने
अपनी ख़ुशियों का नभ पाया
तुम चाहे संसार की सारी
मुश्किलें मुझे दे दो
डट कर सामना करूँगा
क्योंकि मैंने अपने सर पर
हमेशा अपनी माँ का हाथ पाया
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
आज के हम बच्चे
किशोर साहित्य कविता | प्रतीक्षा नारायण बडिगेरहम नन्हे-मुन्हे तारे, आओ टिमटिमाएँ सारे।…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
किशोर साहित्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}