’अगले जनम मोहे कुत्ता कीजो’ पुस्तक को ’इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्डस’ द्वारा मान्यता
भारत समाचार 13 Jul 2020सुदर्शन सोनी द्वारा लिखी पुस्तक ’अगले जनम मोहे कुत्ता कीजो’ एक ऐसा व्यंग्य संग्रह जिसके सभी 34 व्यंग्य केवल कुत्तों पर केन्द्रित हैं। अपनी तरह की पहली पुस्तक होने के कारण यह चर्चा में रही। प्रसिद्ध व्यंग्यकार आलोक पुराणिक द्वारा इसे संपूर्ण एशिया की केवल श्वानों पर लिखे व्यंग्यों की पहली कृति माना गया है। डाक्टर ज्ञान चतुर्वेदी जी द्वारा इसे व्यंग्य में नया प्रयोग कहा है। इसी कड़ी में इसे ’इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्डस्’ नई दिल्ली द्वारा केवल कुत्तों पर लिखे 34 व्यंग्य संग्रह का एक रिकार्ड बनाया जाना मानते हुये लेखक सुदर्शन सोनी को 21 मार्च 2020 को रिकार्ड की मान्यता देते हुये प्रमाण पत्र व मैडल प्रदान किया है। लेखक ने बताया कि वे अब गिन्नीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्डस् व गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्डस में भी अपना दावा पेश करेंगे। ज्ञातव्य हो कि लेखक को इस किताब को संकलित करने की प्रेरणा उनके प्रिय डॉगी रॉकी की वर्ष 2017 में आकस्मिक मृत्यु से मिली थी। लेखक द्वारा पुस्तक अपने डॉग ’प्रिय रॉकी को समर्पित’ की गयी है। किसी लेखक द्वारा अपने कुत्ते को पुस्तक समर्पित करने का भी यह संभवतया पहला मौक़ा था।
’इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्डस’ द्वारा लेखक को इस पुस्तक हेतु अब वर्ल्ड रिकार्ड युनिवर्सिटी में दावा पेश करने का आमंत्रण व सुझाव भी दिया गया है। शीघ्र ही पुस्तक के संबंध में चर्चा व रचना पाठ का एक कार्यक्रम भोजपाल साहित्य संस्थान द्वारा रखा जायेगा । भोजपाल साहित्य संस्थान श्री सोनी की इस उपलब्धि के लिये बधाई देता है। ज्ञातव्य हो कि श्री सुदर्शन सोनी भोजपाल साहित्य संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं।
प्रियदर्शी खैरा
अध्यक्ष भोजपाल साहित्य संस्थान
90/91 यशोदा विहार चूना भटटी भोपाल
हाल ही में
‘प्रोफेसर पूरन चंद टंडन अनुवाद साहित्यश्री पुरस्कार’ से सम्मानित हुए दिनेश कुमार माली
दिनेश कुमार माली की ‘दिग्गज…
कुछ राब्ता है तुमसे—राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न
हैदराबाद, 8 अक्टूबर, 2025। मौलाना…
दुष्यंत संग्रहालय में शान्ति-गया स्मृति सम्मान समारोह-2025 सम्पन्न
अपने आसपास और समाज की चिंता करना साहित्यकारों…
युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच संगोष्ठी संपन्न— ‘समकालीन व्यंग्य: चुनौतियाँ और सीमाएँ’
युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच (पंजीकृत न्यास)…
भव्यता से मना पं. हरप्रसाद पाठक-स्मृति अखिल भारतीय साहित्य पुरस्कार समिति मथुरा का साहित्यकार सम्मान समारोह-2025
* समारोह में 42 साहित्यकार हुए सम्मानित। …