बालकहानी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
भारत समाचार 20 Jun 2022अलका प्रमोद लखनऊ को मिला प्रथम स्थान
देशभर के बालकथाकारों से बालकहानियाँ, प्रतियोगिता—श्रीमती सुशीलादेवी केशवराम क्षत्रिय स्मृति बाल प्रतियोगिता-2022 के लिए आमंत्रित की गई थीं। जिसमें विभिन्न बालसाहित्यकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। इस कारण इस प्रतियोगिता में 55 से अधिक कहानियाँ प्रविष्टियों के तौर पर प्राप्त हुई थीं। प्रतियोगिता के नियमानुसार इन सभी कहानियों पर से रचनाकारों के नाम हटाकर कहानी के शीर्षक के साथ निर्णायक और प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. दिनेश कुमार पाठक ‘शशि’ को मूल्यांकन के लिए भेजा गया था।
निर्णायक महोदय ने कहानी का अध्ययन, मनन और चिंतन करके प्रथम स्थान: महँगी पड़ी शरारत, रचनाकार-अलका प्रमोद लखनऊ; द्वितीय स्थान: कहानी मिली की, रचनाकार-इंद्रजीत कौशिक बीकानेर; तृतीय स्थान: मछली जल की रानी, रचनाकार-नीलम राकेश लखनऊ की कहानी को प्रदान किया गया।
इसी तरह प्रथम 10 कहानियों में अपना स्थान बनाने वाली कहानियों और रचनाकारों के नाम इस प्रकार हैं: सब्ज़ी लोक में टिंकू-अलका अग्रवाल जयपुर; लैपटॉप-मधुलिका श्रीवास्तव भोपाल; कौन जीता कौन हारा-मीनू त्रिपाठी नोएडा; इफ्तारी-डॉ.क्टर लता अग्रवाल भोपाल; मिंकु पिंकू-वंदना पुणतांबेकर इंदौर; अनुशासन का महत्त्व-विनीता राहुरिकर भोपाल; खेल खेल में-अंजली खेर भोपाल; मंगलवन में अमंगल ललित शौर्य पिथौरागढ़; नन्ना गोलू-संध्या गोयल सुगम्या राजनगर गाजियाबाद को प्राप्त हुआ है।
इन सभी विजेताओं को पुरस्कार राशि व सम्मानपत्र श्रीमती सुशीलादेवी केशवराम क्षत्रिय स्मृति बाल प्रतियोगिता-2022 के आयोजक प्रसिद्ध बालसाहित्यकार ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ द्वारा प्रदान किए जाएँगे।
श्रीमती सुशीलादेवी केशवराम क्षत्रिय स्मृति बाल प्रतियोगिता
हाल ही में
‘प्रोफेसर पूरन चंद टंडन अनुवाद साहित्यश्री पुरस्कार’ से सम्मानित हुए दिनेश कुमार माली
दिनेश कुमार माली की ‘दिग्गज…
कुछ राब्ता है तुमसे—राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न
हैदराबाद, 8 अक्टूबर, 2025। मौलाना…
दुष्यंत संग्रहालय में शान्ति-गया स्मृति सम्मान समारोह-2025 सम्पन्न
अपने आसपास और समाज की चिंता करना साहित्यकारों…
युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच संगोष्ठी संपन्न— ‘समकालीन व्यंग्य: चुनौतियाँ और सीमाएँ’
युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच (पंजीकृत न्यास)…
भव्यता से मना पं. हरप्रसाद पाठक-स्मृति अखिल भारतीय साहित्य पुरस्कार समिति मथुरा का साहित्यकार सम्मान समारोह-2025
* समारोह में 42 साहित्यकार हुए सम्मानित। …