राष्ट्रीय संगोष्ठी में रचना प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हुए प्रमोद सोनवानी
भारत समाचार 17 Sep 2019रायगढ़ - अंतर्राष्ट्रीय साहित्य संस्था ’मंजिल ग्रुप साहित्य मंच’ - नई दिल्ली के बैनर तले तहसील घरघोड़ा के प्राचीन बैगिन डोकरी मन्दिर प्रांगण में गत् दिवस एक भव्य राष्ट्रीय साहित्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस संगोष्ठी के प्रमुख अतिथि दिल्ली से पधारे मगसम के राष्ट्रीय संयोजक व ख्यातिलब्ध साहित्यकार डॉ. सुधीर सिंह 'सुधाकर' जी थे ।
आयोजित राष्ट्रीय साहित्य संगोष्ठी में तमनार, पड़िगाँव निवासी बाल साहित्यकार प्रमोद सोनवानी पुष्प को बाल साहित्य लेखन - सृजन हेतु "रचना प्रतिभा सम्मान - 2019" से सम्मानित किया गया। उक्त प्रद्दत सम्मान के तहत पुष्प को अलंकरण वस्त्र , अलंकरण पट्टी, साहित्य व सम्मान पत्र अतिथियों के करकमलों से प्रदान किया गया।
काव्यपाठ के क्रम में प्रमोद सोनवानी ने माँ के ऊपर केन्द्रित व बालमन को समर्पित बाल-कविता ’बचपन खोने न दें’ शीर्षक से सस्वर पाठ करके ख़ूब वाहवाही व तालियाँ बटोरीं।
प्राप्त सम्मान हेतु बाल साहित्यकार प्रमोद को डॉ. सुधीर सिंह जी, वकील शंखदेव मिश्रा जी, डॉ. दिलीप गुप्ता ज , व्याख्याता संजय बहिदार ज , प्रधान अध्यापिका रूखमणी राजपूत जी, समाज के ज़िला अध्यक्ष बाबा गंगाधर दास जी, पत्रकार प्रताप नारायण बेहरा जी, श्रवण चौहान जी व कृषि विस्तार अधिकारी संतोष पैंकरा जी ने आशीर्वाद स्वरूप बधाई दी।
आदर्श व पृथक ढंग से आयोजित उक्त साहित्यिक कार्यक्रम क्षेत्र में चर्चित है। इस कार्यक्रम में गणमान्यों के साथ-साथ आमजनों की उपस्थिति सराहनीय रही। ज्ञातव्य हो कि उक्त आयोजन भारत के साथ-साथ विश्व के लगभग 27 देशों में संचालित हो रहा है।
हाल ही में
‘प्रोफेसर पूरन चंद टंडन अनुवाद साहित्यश्री पुरस्कार’ से सम्मानित हुए दिनेश कुमार माली
दिनेश कुमार माली की ‘दिग्गज…
कुछ राब्ता है तुमसे—राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न
हैदराबाद, 8 अक्टूबर, 2025। मौलाना…
दुष्यंत संग्रहालय में शान्ति-गया स्मृति सम्मान समारोह-2025 सम्पन्न
अपने आसपास और समाज की चिंता करना साहित्यकारों…
युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच संगोष्ठी संपन्न— ‘समकालीन व्यंग्य: चुनौतियाँ और सीमाएँ’
युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच (पंजीकृत न्यास)…
भव्यता से मना पं. हरप्रसाद पाठक-स्मृति अखिल भारतीय साहित्य पुरस्कार समिति मथुरा का साहित्यकार सम्मान समारोह-2025
* समारोह में 42 साहित्यकार हुए सम्मानित। …