मेरा भाई
बाल साहित्य | किशोर साहित्य कविता सोनाली1 Jun 2021 (अंक: 182, प्रथम, 2021 में प्रकाशित)
प्रेषक: राजीव डोगरा ’विमल’
मेरा भाई सबसे प्यारा
सबका है वो राज दुलारा।
वो मेरी जान है
उस पर सबको गुमान है।
जितना लड़ता है मुझसे
उतना ही प्यार करता है मुझसे।
उम्र में मेरे से छोटा है
अक़ल में थोड़ा खोटा है।
इतना भी डराऊँ उसको
मुझे न बिल्कुल भी डरता है।
हमेशा मुझे लड़ता है
पर ख़्याल भी मेरा
बहुत रखता है।
बात माने न माने मेरी
मगर मुझे प्यार बहुत करता है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
किशोर साहित्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं