गरिमा गुप्ता कैनेडा के एडटेक (शैक्षिक प्रौद्योगिकी) क्षेत्र की जानी-मानी उद्यमी हैं। पर जब ये अपनी कंपनी, ‘अर्था लर्निंग’, चलाने में व्यस्त नहीं होती, तो अंदर के कवि को आवाज़ देती हैं। कुछ अक्षर अनायास ही पन्नों पर आ जाते हैं, उन्हीं को सजा सँवार के लिख लेती हैं।
भोपाल, भारत में बड़ी हुई, ये आजकल किचनर कैनेडा में रहती हैं।