छत पर कपड़े सुखा रही हूँ
काव्य साहित्य | गीत-नवगीत शिवानन्द सिंह ‘सहयोगी’15 Sep 2020
चार दिनों से
इन्द्रदेव की
बरस रही थीं रोज़ कृपाएँ
धूप हुई है,
छत पर कपड़े सुखा रही हूँ।
टिफ़िन बंद है, चार रोटियाँ,
थोड़ा ही है चावल नोना,
रखी पुदीने की चटनी है,
भुरता एक सँभाले कोना,
भरा हुआ बरखा का पानी,
फिसलन की है अजब कहानी,
छत का पानी,
अँजुरी-अँजुरी बहा रही हूँ,
छत पर कपड़े सुखा रही हूँ।
बादल रहते आते-जाते,
घबड़ाहट है इतनी मन की,
आँखमिचौनी खेल रही हैं,
सूरज की किरणें कुछ सनकी,
उलट-पुलटकर हाथ थके हैं,
काम ज़रूरी बहुत रुके हैं,
सूखे कपड़े,
धीरे-धीरे तहा रही हूँ
छत पर कपड़े सुखा रही हूँ।
रिक्शावाला ठीक समय पर,
‘रोहन’ को लेकर आएगा,
बँधा हुआ जो मासिक वेतन,
वह मंगल को ले जाएगा,
चिंता की भी बात नहीं है,
पूरा दिन है, रात नहीं है,
आकर नीचे,
अभी अभी मैं नहा रही हूँ,
छत पर कपड़े सुखा रही हूँ।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
गीत-नवगीत
- अनगिन बार पिसा है सूरज
- कथ्य पुराना गीत नया है
- कपड़े धोने की मशीन
- कहो कबीर!
- कोई साँझ अकेली होती
- कोहरा कोरोनिया है
- खेत पके होंगे गेहूँ के
- घिर रही कोई घटा फिर
- छत पर कपड़े सुखा रही हूँ
- जागो! गाँव बहुत पिछड़े हैं
- टंकी के शहरों में
- बन्धु बताओ!
- बादलों के बीच सूरज
- बूढ़ा चशमा
- विकट और जनहीन जगह में
- वे दिन बीत गए
- शब्द अपाहिज मौनीबाबा
- शहर में दंगा हुआ है
- संबोधन पद!
- सुख की रोटी
- सुनो बुलावा!
- हाँ! वह लड़की!!
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}